Azad Park Library (Alfred Park)
Azad Park Library (Alfred Park)
Azad Park Library (Alfred Park)
यह ली गयी फोटो आज़ाद पार्क के अंदर लाइब्रेरी की है जो बहुत ही शानदार और ऐतिहासिक धरोहर है। वर्तमान में इस लाइब्रेरी में छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं। आजाद पार्क के अंदर म्यूजियम और बहुत कुछ ऐतिहासिक धरोहर देखने के लिए है; जो उन बीते समय उन लम्हों, जज्बातों, जज्बा और वीरता को बयां करते हैं! शनिवार 23 जुलाई 2022 को आज़ाद पार्क में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद और बाल गंगाधर तिलक के जयंती पर समस्त भारतवासियों ने महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर इनकी जयंती मनाई! भारत देश को आज़दी दिलाने के लिए मां भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी! ऐसे वीर सपूतों और वीरांगनाओं को शत-शत नमन करता हूं!
जय हिंद!
जय भारत!
वंदे मातरम!
इंकलाब जिंदाबाद!
भारत माता की जय!
भारत माता की जय!
भारत माता की जय!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Comments
Post a Comment
कृपया किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी या प्रतिबंधित और अभद्र लिंक साझा न करें।
(Please do not share any kind of derogatory remarks or banned and abusive links.)