Posts

Showing posts with the label Azad Park Library (Alfred)

Azad Park Library (Alfred Park)

Image
Azad Park Library (Alfred Park) Azad Park Library (Alfred Park) उत्तर प्रदेश राज्य प्रयागराज जिला में स्थित आज़ाद पार्क/अल्फ्रेड पार्क/कंपनी बाग के नाम से इस पार्क को जाना जाता है।      यह ली गयी फोटो आज़ाद पार्क के अंदर लाइब्रेरी की है जो बहुत ही शानदार और ऐतिहासिक धरोहर है। वर्तमान में इस लाइब्रेरी में छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं। आजाद पार्क के अंदर म्यूजियम और बहुत कुछ ऐतिहासिक धरोहर देखने के लिए है; जो उन बीते समय उन लम्हों, जज्बातों, जज्बा और वीरता को बयां करते हैं! शनिवार 23 जुलाई 2022 को आज़ाद पार्क में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद और बाल गंगाधर तिलक के जयंती पर समस्त भारतवासियों ने महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर इनकी जयंती मनाई! भारत देश को आज़दी दिलाने के लिए मां भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी! ऐसे वीर सपूतों और वीरांगनाओं को शत-शत नमन करता हूं! जय हिंद! जय भारत! वंदे मातरम! इंकलाब जिंदाबाद! भारत माता की जय! भारत माता की जय! भारत माता की जय!  🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹