Posts

Showing posts from April, 2022

पावलव — सम्बध्द प्रतिक्रिया का सिद्धांत

  पावलव — सम्बध्द प्रतिक्रिया का सिद्धांत इसे अनुक्रिया अनुबंधन का सिद्धांत भी कहते हैं। सम्बध्द प्रतिक्रिया का सिद्धांत शरीर विज्ञान (Physiological Theory) सिद्धांत है। इस सिद्धांत का सार — सम्बध्द सहज से क्रिया में कार्य के प्रति स्वाभाविक उत्तेजक के स्थान पर एक प्रभावहीन उत्तेजक होता है जो स्वभाविक उत्तेजक से संबंधित किए जाने के कारण प्रभाव पूर्ण हो जाता है।  पावलव का प्रयोग — इन्होंने कुत्ते पर प्रयोग किया। सम्बध्द प्रतिक्रिया सिद्धांत के प्रतिपादक व्यवहारवादी हैं। सबसे पहले रूसी विद्वान पावलव ने शारीरिक प्रतिक्रियाओं को उत्तेजना से सम्बध्द करने का विचार उपस्थित किया। उसने सम्बध्द प्रतिक्रिया के सिद्धांत की सत्यता जानने के लिए प्रयोग किया।  यह प्रयोग इस प्रकार है — पावलाव ने प्रयोग के लिए एक कुत्ता लिया और एक निश्चित समय पर भोजन दिया भोजन देने से पहले उन्होंने घंटी बजाई फिर भोजन दिया; या कह सकते हैं कि भोजन देने के साथ-साथ घंटी भी बजाई और फिर इसी तरीके से नित्य प्रतिदिन भोजन के साथ-साथ घंटी बजाने का कार्य करते रहे। यह स्वाभाविक ही था कि भोजन को देखकर कुत्ते के मुंह म...

थार्नडाइक — प्रयास तथा त्रुटि का सिद्धांत

थार्नडाइक — प्रयास तथा त्रुटि का सिद्धांत प्रयास तथा त्रुटि सिद्धांत के प्रतिपादक थार्नडाइक हैं। सीखने में यह सिद्धांत भी अपना विशेष महत्व रखता है। थार्नडाइक का विश्वास है कि चूहे तथा बिल्ली की तरह बालक भी प्रयास और त्रुटि के द्वारा ही सीखते हैं। बालक इस सिद्धांत के अनुसार चलना, बोलना तथा भोजन करना सीखते हैं। सिद्धांत का सार —  इस प्रकार के सीखने को हम सफल प्रतिक्रियाओं के चुनाव के द्वारा सीखने की विधि भी कहते हैं। इस सिद्धांत का स्पष्टीकरण इस प्रकार से किया जा सकता है —  जब कोई व्यक्ति कोई कार्य करना सीखता है तो उसमें शुरुवात में त्रुटियां होती हैं परंतु बार-बार प्रयत्न करने पर व्यक्ति उसे करना सीख जाता है और यही 'प्रयास और त्रुटि' से सीखना कहलाता है। वुडवर्थ के अनुसार — प्रयास और त्रुटि के अंतर्गत किसी नवीन कार्य को सीखने के लिए अनेक प्रयत्न करने पड़ते हैं जिनमें से अधिकांश गलत होते हैं। थार्नडाइक का प्रयोग — प्रयास एवं त्रुटि सिद्धांत के प्रतिपादक थार्नडाइक हैं। इन्होंने प्रयोग किया बिल्ली पर। एक बिल्ली पकड़ी और उसे भूखा रखा इस भूखी बिल्ली को पिजड़े में बंद कर दिय...